अनस इब्न मालिक से रिवायत है की नबी (सल्लल्लाहु अ़लैहि व सल्लम) ने कहा “तीन चीज़ें मृत के साथ जाती हैं (क़ब्र तक): उसके रिश्तेदार, उसकी संपत्ति (जायदाद) और उसके कर्म। इनमें से दो लौट जाती हैं और एक उसके साथ रह जाती है। रिश्तेदार और संपत्ति लौट जाती हैं और उसके कर्म उसके साथ रह जाते हैं।
अनस इब्न मालिक ने बताया कि नबी (सल्लल्लाहु अ़लैहि व सल्लम) अक्सर ये कहते:
يَا مُقَلِّبَ الْقُلُوبِ ثَبِّتْ قَلْبِى عَلَى دِينِكَ
(या मुक़ल्लिबल क़ुलूबि सब्बित क़लबी अला दीनिक)
(ए दिलों को पलटने वाले मेरे दिल को अपने धर्म पर अटल कर दे)
उन्होंने (अनस) आगे कहा: हमने पूछा: ए अल्लाह के नबी (सल्लल्लाहु अ़लैहि व सल्लम), हम आप पर और जो आप लेकर आये उस पर ईमान रखते हैं, क्या इसके बावजूद आप हमारे लिए चिंतित हैं?
नबी (सल्लल्लाहु अ़लैहि व सल्लम) ने कहा “हाँ, क्योंकि लोगों के दिल सर्व दयालु (अल्लाह) की दो उँगलियों के बीच में हैं और वो उनको जब जैसे चाहे पलटता है।
स्रोत: “डिस्टरबर ऑफ़ दी हार्ट्स” (इब्न अल-जौज़ी ,मृ॰597 हिजरी)